खाई में गिरी स्लीपर बस, एक महिला की मौत, कई घायल - अहमदाबाद राजमार्ग
धार। अहमदाबाद राजमार्ग पर बनारस से सूरत जा रही स्लीपर बस करीब रात 10:30 बजे माछलिया घाट पर 30 से 40 फिट नीचे खाई में जा गिरी, हादसे में एक महिला की मौत और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी लगते ही राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के ग्राम कालीदेवी अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें कि बचाव कार्य मे 15 एम्बुलेंस लगी थी, लेकिन बस में क्षमता से अधिक यात्री होने के कारण एम्बुलेंस भी कम पड़ गई.