जावरा में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, 12 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला बाहर - Disaster manager saved people
रतलाम। जावरा नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शनिवार से बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के चलते रविवार सुबह नगर के बीच बहने वाला पीलिया खाल उफान पर आ गया. खाल के नजदीक वाली निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई. इससे वहां बाढ़ के हालात बन गए. हाथीखाना क्षेत्र में बाढ़ का पानी घरों, दुकानों में भी जा पहुंचा. हाथी खाना क्षेत्र में एक गोदाम में 5 हम्माल मजदूर फंस गए थे, इसी के पास में मस्जिद में 3 लोग फंसे थे सभी को आपदा प्रबंधक की टीम ने नाव से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इससे रहवासियों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात से लगातार हो रही तेज़ बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया है और कई मकानों में पानी घुस गया है, लगातार जलस्तर बढ़ रहा है हमने पिछले 30 साल में इतना पानी नहीं देखा जितना आज हमारे इलाकों में भरा है.