जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों का हुआ आयोजन - कबीर गायन संग्रहालय सभागार
भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन और नृत्य गतिविधियों का आयोजन किया गया. कबीर गायन संग्रहालय सभागार में भजन गायिका कमलाबाई भूरिया ने अपने साथियों के साथ कबीर भजन प्रस्तुत किए.