हैप्पी बर्थ डे किशोरः पुलिसकर्मियों ने गुनगुनाए नगमे, सादगी से मनाया जन्मदिन - विधायक देवेंद्र वर्मा
हरफनमौला बॉलिवुड सिंगर किशोर कुमार का आज 91वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर खंडवा में उनके समाधि स्थल पर प्रशंसकों द्वारा सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया गया. हालांकि कोरोना काल के चलते किशोर दा के प्रशंसकों की कमी रही, लेकिन इस कमी को खंडवा के पुलिस अधीक्षक और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने पूरा किया. वहीं विधायक देवेंद्र वर्मा ने किशोर कुमार के समाधि स्थल को एक पर्यटन स्थल बनाने की बात कही है.