पाइप लाइन फटने से सिंध का पानी बर्बाद, घंटों बाद भी नहीं कोई कार्रवाई - सिंध नदी की पाइप लाइन
शिवपुरी। जिले में सिंध की पाइप लाइन फटने से कई घंटों से नदी का पानी बर्बाद बह रहा है. सड़क किनारे बिछी इस पाइप लाइन से हजारों लीटर पानी बेकार बह चुका है. जिस पर अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. यह पानी की लाइन करौंदी वासी के पास फटी है, जिसके कारण सड़क पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है. इलाके में पहले से ही पानी की कमी देखने को मिल रही है और ऐसे में अधिकारियों की इस प्रकार की लापरवाही से लोगों की परेशानियों बढ़ सकती हैं.