सीधी पुलिस ने की जब्त वाहनों की नीलामी - singouli police news
सीधी। आपराधिक गतिविधियों में सीधी और सिंगरौली पुलिस द्वारा जब्त वाहनों की सोमवार को नीलामी की गई. नीलामी के दौरान रीवा संभाग के डीआईजी अविनाश शर्मा सहित सतना पुलिस अधीक्षक और सीधी पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. नीलामी में 5 बाइकों सहित दो चारपहिया वाहन शामिल थे.