सीधी में लंबे समय बाद चोरी की घटनाओं पर लगा विराम, एक गिरफ्तार - सीधी पुलिस
सीधी। शहर में पिछले दिनों एक के बाद एक चोरी की घटनाएं समाने आयी थी. जिसमें एक मामले में चोरों ने बाइक तो दूसरे मामले में कार में रखे 26 हजार रुपए नकदी, एटीएम कार्ड उड़ा दिये थे. चोरी को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी किया गया समान भी बरामद कर लिया है. बहरहाल सीधी में लंबे समय से ये चोर वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनके गिरफ्तार होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है.