धूमधाम से निकली भोले की बारात, शिवडोले को देख मगन हुए लोग - Shivdola
खरगोन में सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला 11 बजे सिद्धनाथ मन्दिर से निकला. इस शिवडोले में 100 से ज्यादा स्टॉलों पर भंडारे की गई व्यवस्था की गई है. साथ ही कई राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. 15 घंटों की इस यात्रा के दौरान भगवान सिद्धनाथ अपने भक्तों को दर्शन देंगे.