श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति ने निकाली जनजागरण यात्रा - Procession organized
होशंगाबाद। अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देश भर में निधि समर्पण का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में इटारसी में आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा श्री द्वारिकाधीश बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई मंदिर पहुंची. जहां यात्रा का समापन किया गया. शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया और सभी प्रमुख चौक चौराहे पर जय श्री राम के नारे लगाए गए.