मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

निधि समर्पण अभियान के तहत शहर में निकली गई श्री राम आस्था रथयात्रा - Nidhi Surrender Campaign

By

Published : Jan 4, 2021, 12:36 PM IST

खंडवा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये श्रीराम आस्था रथयात्रा रविवार को बैकुण्ठ नगर क्षेत्र में पहुंची. यात्रा के शुभारंभ में विभाग सह संघचालक गोरे लाल यादव और विभाग कार्यवाह परमानन्दजी पाटिल ने भारत माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर और शहीद भगतसिंह के चित्र को रथ पर विराजमान कर पूजा अर्चना की. श्रीराम आस्था रथ को बैकुण्ठ नगर बस्ती के लिए रवाना किया गया. बौद्ध नगर के साथ सम्पूर्ण बैकुण्ठ नगर की महिलाओं ने श्री राम रथ की पूजा अर्चना की. इसके साथ साथ ही रथ यात्रा वत्सला बस्ती और गणेश तलाई बस्ती से भी निकली. हाथों में भगवा ध्वज और श्री राम नाम के जयकारों एक साथ निधि समर्पण अभियान के लिए समाजजनों को संदेश दिया गया. रामेश्वर बस्ती में महिलाओं द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details