शॉर्ट सर्किट से जूतों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - झुंडपुरा कैलारस
मुरैना के सबलगढ़ में एक जूतों की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसमें करीब 50 लाख रुपए के नुकसान की आशंका है. आग का पता चलते ही झुंडपुरा कैलारस मुरैना एवं सबलगढ़ की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. साथ ही थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा सहित नगर पालिका के कई स्टाफ मौके पर डटे रहे. करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.