इटारसी में 'अल्टरनेट डे' नियम से खुलेंगी दुकानें, व्यापारियों ने जताया आक्रोश
होशंगाबाद। इटारसी में आज यानि 1 जून से अनलॉक के साथ आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानों को प्रशासन ने खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन संक्रमण पर कंट्रोल करने के मद्देनजर बाजार में एक दिन छोड़कर दुकानों को खोला जायेगा. यह नया नियम 15 जून तक शहर में लागू रहेगा. प्रशासन ने शहर की दुकानों को दो हिस्सों में बांटकर इस पर काम भी शुरू कर दिया है.हालांकि इसे लेकर कुछ व्यापारियों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. संयुक्त व्यापार महासंघ के महामंत्री सन्नी चेलानी ने बताया कि अचानक हुए निर्णय से व्यापारियों में आक्रोश है.