'बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां' गाने की शूटिंग, महेश्वर में सारा अली और विक्की कौशल को देखने उमड़ी भीड़ - mp entertainment news
खरगोन। कोरोना काल के बीच मध्य प्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर एक बार फिर लाइट-कैमरा-एक्शन की गूंज सुनाई दी. सोमवार को फिल्म लुका छुपी 2 (film Lukachhippi 2 Shooting) का एक गाना नर्मदा तट स्थित सुरम्य किला घाट पर फिल्माया गया. जिसमें लीड रोल निभा रहे विक्की कौशल और सारा अली खान (Vicky Kaushal and Sara Ali Khan) ने कई शॉट दिये. किला परिसर के अहिलेश्वर मंदिर में 'बुलावे तुझे यार आज मेरी गलियां बसाऊं तेरे संग में अलग दुनिया' गाने की शूटिंग हुई. इस दौरान मुख्य घाट पर मेले का दृश्य भी फिल्माया गया. मेले में सारा अली खान एवं विकी कौशल भील समाज के लोगों के साथ जो उनकी पारंपरिक वेशभूषा में थे के साथ नृत्य करते दिखाई दिए. शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन टीम ने कोरोना गाइडलाइन (MP Corona Guideline) की जमकर धज्जियां उड़ाई.