एक्सीडेंट का दिल-दहलाने वाला वीडियो! टक्कर के बाद ऑटो चालक ने आधा किमी तक युवती को घसीटा - ऑटो ने युवती को घसीटा
एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला एक वीडियो सामने आया है. जहां एक युवती को टक्कर मारकर ऑटो चालक उसे आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. भीड़ ने पीछा कर ऑटो चालक पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना 20 अक्टूबर की देर शाम 7 बजे की है. इस एक्सीडेंट में चंदन कॉलोनी की नम्रता सेन को गंभीर चोटें आयी हैं. उनके दोनों पैर इस दुर्घटना में जख्मी हो गये. संजीवनी नगर पुलिस ने ऑटो जब्त कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है.