मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shocking ! Dindori Collector ने अस्पताल कैंपस में युवक के हाथ से साफ करवाया थूक, video viral - युवक के साथ से साफ करवाया थूक

By

Published : Sep 15, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 9:58 AM IST

डिंडौरी। जिला कलेक्टर डिंडौरी (Dindori Collector Ratnakar Jha) रत्नाकर झा का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वे एक युवक से थूक साफ (Clean The Spit) करवा रहे हैं. कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण (Hospital Inspection) पर थे . अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र से गुजरते समय उन्होंने देखा कि एक युवक गुटखा थूक रहा है. तभी उन्होंने युवक को थूक साफ करने (Clean The Spit) को कहा. कलेक्टर रत्नाकर झा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे. पार्किंग से जाते समय उन्होंने देखा कि एक युवक गुटखा थूक रहा है. इससे वह इतना भड़क गए कि उन्होंने वहां जाकर उसे हाथ से थूक साफ करने को कहा. युवक डिंडौरी जिले के सरहरी गांव का रहने वाला था और अपने रिश्तेदारों के साथ अस्पताल आया हुआ था.
Last Updated : Sep 15, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details