मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

घोड़े पर बैठकर रोज स्कूल जाता है शिवराज - Boradimal Village

By

Published : Feb 9, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 10:29 AM IST

खंडवा। जब आपके मन में कुछ कर गुजरने की चाह हों, तो रास्ते कितने भी कठिन हों, आसान हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, खंडवा जिले के बोराडीमाल गांव में रहने वाले छात्र शिवराज ने, जो कक्षा 5वीं में पढ़ता है. अनलॉक होने के बाद बमुश्किल स्कूल खुले, लेकिन फिर भी बस चालू नहीं हो सकें, जिसके चलते शिवराज ने साइकिल से सवारी की. पथरीले रास्ते होने की वजह से वह साइकिल से गिर गया और चोटिल हो गया. साइकिल से गिरने के बाद अब शिवराज घोड़े से स्कूल जा रहा है, क्योंकि उसके मन में डर बैठ गया है. 12 वर्षीय शिवराज ने बताया साइकिल और अन्य गाड़ी पर इसलिए नहीं बैठता हूं, क्योंकि एक्सीडेंट का डर बना रहता है, जबकि घोड़े पर सफर के दौरान ऐसा नहीं होता, क्योंकि रास्ते पर दौड़ते वक्त घोड़ा संभावित एक्सीडेंट को भांपते हुए खुद की जान बचाएगा, तो मैं भी बच ही जाऊंगा.
Last Updated : Feb 9, 2021, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details