शिवपुरी में बाइक चोर को मालिक ने पेट्रोल पंप पर पकड़ा, चोर की पिटाई कर बाजार में निकाला जुलुस - shivpuri thief brutally thrashed
शिवपुरी। बांकडे हनुमान मंदिर में एक युवक अपने दोस्त से बाइक मांग कर दर्शन करने के लिए गया था. जहां पहले से ताक लगाकर बैठे बाइक चोर ने मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़ा और गाड़ी लेकर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद जब युवक मंदिर से लौट कर वापस आया तो बाइक गायब थी. घटना के बाद युवक जिससे बाइक ली थी उसके पास गया और उसको पूरी बात बताई. इसके बाद बाइक के मालिक अपने दोस्तों के साथ बाइक की तलाश करने मंदिर जाने लगा. तभी रास्ते में वह एक पेट्रोल पंप पर रुका जहां उसे चोर के साथ अपनी बाइक दिख गई. इसी दौरान युवक ने चोर से पूछताछ की और उसे पकड़ लिया. बाइक के मालिक और उनके दोस्तों ने चोर की पिटाई कर चौराहे पर जुलुस निकाला. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.