बूंद-बंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, कलेक्टर से लगाई गुहार - shivpuri collector
जिले के वार्ड नंबर 16 में इन दिनों पानी समस्या से आदिवासी जूझ रहे हैं. वहीं आदिवासी बस्ती गौशाला कॉलोनी में गर्मी से पहले ही पीने के पानी की समस्या होने लगी है. पानी की समस्या से जूझ रही महिलाएं अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. गौशाला कॉलोनी वार्ड की महिलाओं का कहना है कि पार्षद लालजीत आदिवासी से जब पानी की समस्या के बारे में बात की जाती है. तो पार्षद उनसे अभद्र भाषा बात कर भगा देता है. पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची. और पानी उपलब्ध कराने की मांग की.