वैक्सीन लगवाने को राजी नहीं 'चाचा', सड़क पर जमकर किया हंगामा, देखिए VIDEO - वायरल वीडियो
शिवपुरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं. यही कारण है कि ग्रामीण अंचल में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कोरोना वैक्सीनेशन पिछड़ा हुआ है. एक और उदाहरण शिवपुरी के खनियाधाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम को उस वक्त काफी मशक्कत करनी पड़ी जब एक बुजुर्ग ने वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया. वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए वह सड़क पर लेट गया और चिल्लाने लगा. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं मानी और लोगों की मदद से बुजुर्ग को पकड़कर टीका लगाया गया. मौके का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई काफी हंस रहा है.