तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकराई, पीछे बैठी महिला हवा में उछली, फिर जो हुआ....Video देखें - ईटीवी भारत
शिवपुरी। सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक सीधे जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा जाती है. इस दौरान बाइक में सबसे पीछे बैठी महिला हवा में उछलकर बुरी तरह से नीचे गिर जाती है. गनीमत रही कि उसे कोई चोट नहीं आई. वहीं बाइक में बैठे दो अन्य लोग ट्रैक्टर से टकराकर नीचे गिर जाते हैं. इस दौरान बाइक चालक को हल्की चोटें आती हैं, लेकिन दूसरी महिला को कुछ नहीं होता है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जब लोगों ने इसका वीडियो देखा तो सब हैरान रह गए कि आखिर कैसे इस खतरनाक हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई. अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.