कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने रोजगार सहायक को दी धमकी, देखिए वायरल हो रहा वीडियो
शिवपुरी। कोलारस क्षेत्र के एक गांव में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता दरबार लगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक को सुनाई. ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाते हुए विधायक के समक्ष रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की. रोजगार सहायक शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बाबजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा. जिससे विधायक नाराज हो गए. विधायक का यह कहना था कि शिवराज जनता दरबार में इसलिए नहीं आया ताकि वह मेरे किए गए जनता की समस्याओं को लेकर सवाल से बच सके. इसी के चलते विधायक ने शिवराज को फोन लगाकर उसे मौके पर आने की धमकी दी, साथ ही फोन रखकर ग्रामीणों के सामने उसे गाली भी दी. इस पूरे कारनामे का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (virendra raghuvanshi video goes viral) (Shivpuri video viral)