महाशिवरात्रि पर शिव भक्ती में झूमे लोग - Shiva devotees visit Mahashivratri festival
महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा. महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह निकलने वाली शिव बारात में नाचते गाते झुमते बच्चे, युवा और बुजुर्ग नजर आए. बाबा महाकाल की नगरी में सिन्धुलेश्वर महादेव मंदिर से कई सालों शिव बारात निकाले जाने की परंपरा है.