पानी की परेशानी से जूझ रहे लोग, महिलाओं ने नगर पालिका CMO को बनाया बंधक - श्योपुर लेटेस्ट न्यूज
श्योपुर। पानी की समस्या से परेशान विजय नगर की महिलाओं ने नगर परिषद पहुंचकर सीएमओ एनएल करोलिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद भी सीएमओ पीड़ित महिलाओं की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं हुए तो महिलाओं ने सीएमओ को डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इसके बाद सीएमओ ने पुलिस और महिला सफाई कर्मियों को बुलाकर पीड़ित महिलाओं को कार्यालय से बाहर निकलवा दिया. घटना के बाद महिलाएं सीएमओ पर मनमानी करने का आरोप लगाकर घर लौट गई. देखिए वीडियो. विजय नगर वार्ड 1 में 15 से 20 घरों में लंबे समय से नगर परिषद द्वारा पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है. इससे महिलाएं आक्रोशित हैं. (people struggling water crisis in sheopur) (Sheopur women surrounded municipality CMO)