बुलेट गैंग के सरगना का मकान जमींदोज, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर, सादिक पर है 20 हजार का इनाम - श्योपुर पुलिस अवैध मकान पर बुलडोजर
श्योपुर। कुख्यात बुलेट गैंग के सरगना के अवैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया है. शहर के इस्लामपुरा इलाके में स्थित इस मकान को बदमाश सादिक उर्फ कटोली की अवैध संपत्ति बताया जा रहा था. जिसे जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सादिक पर श्योपुर कोतवाली सहित अन्य पुलिस थानों में हत्या लूट के कई प्रकरण दर्ज हैं. सादिक पर पुलिस ने 20 हजार का इनाम भी घोषित किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के दूसरे आरोपियों में भी हड़कंप मच गया है.(Sheopur bulldozer illegal house)
Last Updated : Jan 6, 2022, 10:57 PM IST