किन्नरों के निकाला भुजरिया जुलूस, शहर भर में घूम-घूम कर मनाया कजलियां पर्व - जबलपुर में किन्नरों का त्यौहार
रक्षाबंधन के दूसरे दिन का लोक परंपरा पर्व कजलियां पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महाकौशल अंचल जबलपुर में कजलियां के त्यौहार पर किन्नरों का भुजरिया जुलूस लकडगंज से धूमधाम से निकाला गया. बैंड की फिल्मी धुनों पर किन्नरों का डांस देखने लोग बड़ी संख्या में पहुंचे.