अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं, शौचालय और पेयजल की मांग - mahidpur women protest
उज्जैन। महिदपुर में वार्ड नंबर 9 में रसूलपुरा की महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. जहां नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पेयजल, शौचालय और आवास योजना की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और अध्यक्ष कय्यूम नागौरी के निवास का घेराव किया. महिलाओं ने जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. यहां के लोग लंबे समय से शौचालय और पेयजल संकट से परेशान हैं. हालांकि स्थानीय विधायक बहादुर सिंह चौहान के समझाने के बाद धरना-प्रदर्शन बंद किया गया.