भोपाल: शौर्य और पराक्रम से परिपूर्ण नाटक शंकर रघुनाथ शाह का मंचन - नाटक शंकर रघुनाथ शाह
भोपाल। आदि विद्रोही नाट्य समारोह की शुरुआत शहीद भवन में नाटक शंकर रघुनाथ शाह से हुई. लगभग डेढ़ घंटे के इस नाटक में 60 कलाकारों ने आजादी के नायक राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह के जीवन पर आधारित शौर्य और पराक्रम से परिपूर्ण घटना को प्रदर्शित किया. इस संगीतमय नाटक को सुरेंद्र वानखेडे ने संगीत दिया.