भोपाल: 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत नाटक नेपथ्य में शकुंतला का हुआ मंचन - Madhya Pradesh Government Culture Department
भोपाल। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन में 'गमक' श्रृंखला के अंतर्गत लिखित नाटक नेपथ्य में शकुंतला का मंचन हुआ. इस प्रस्तुति में अभिनय करने वाले थे अली खान, अभिषेक वास्तव, नाया नैनी, राहुल तिवारी, अनुषा जैन, आदर्श मिलन और अनंत आयुष.