हिन्दू रीति-रिवाज से MP में बैल का अंतिम संस्कार! राम और श्याम को किसान ने कैसे दी विदाई देखें वीडियो - farmer performed funeral of oxes
शाजापुर। ग्राम मदाना के किसान जगदीश सिसोदिया ने अपने दो बैलों की मृत्यु पर नगर भोज आयोजित किया. हिंदू रीति-रिवाज से श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन, पगड़ी की रस्म भी अदा की गई. भजन संध्या के कार्यक्रम के दौरान बैल मालिक जगदीश सिसोदिया ने बैलों की स्मृति में ग्यारह हज़ार रुपये की राशि गांव के मंदिर के निर्माण कार्य में और पांच हजार रुपए गौशाला में भी दान किए. किसान जगदीश के पास राम और श्याम नाम के बैलों की जोड़ी थी. जिनमें से राम की मौत तीन साल पहले और श्याम की मौत बीती पूर्णिमा को हुई थी. श्याम की मौत होने के बाद किसान ने बैलों की तेरहवीं करने का फैसला लिया और हिन्दू रीति-रिवाज से परिवार के किसी सदस्य की तरह ही पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया. किसान ने बैल के अंतिम संस्कार के बाद उज्जैन जाकर तर्पण किया. बैलों के मरने पर भावुक हुए किसान ने बताया कि जब वह 12 साल का था तब से ये बैल उसके साथी थे.
Last Updated : Feb 2, 2022, 5:47 PM IST