अब तक 2000 सापों की जान बचाने वाले दीपक को वन विभाग से है ये उम्मीद
डिंडौरी। शहपुरा निवासी दीपक कछवाहा लगभग 10 सालों से नि:शुल्क सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. आसपास के गांवों में जब भी कहीं सांप निकलते हैं तो सबकी जुबां पर दीपक कछवाहा का ही नाम आता है. वो हर प्रजाति के सांपों को पकड़ने का काम करते हैं, अब तक वह 2000 से ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के जहरीले से जहरीले सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं, जिनमें करैत, गेहुंआ, नाग, कोबरा, रैड स्नैक और अजगर जैसे कई सांप पकड़ चुके हैं. उनका कहना है कि प्रशासन से गुजारिश है कि इसके लिए उन्हें वन विभाग में पारिश्रमिक देकर नौकरी पर रख लिया जाता तो इस काम से ही अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर सकते हैं.