'सिस्टम' के खोखले दावे, दर्द से कराहती रही बुजुर्ग महिला, चारपाई पर परिजन ले गए अस्पताल, Video देखें - ईटीवी भारत
शहडोल(Shahdol)। ये तस्वीर सिस्टम की पोल खोलती है. सरकार कितने भी मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) के दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. दरअसल जिले के सोहागपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी में रहने वाली 70 वर्षीय महिला प्रेमवती अचानक बीमार हो गईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) तक पहुंचाने के लिए परिजन को अच्छी खासी कसरत करनी पड़ी. चार लोग दर्द से कराहती बुजुर्ग को चारपाई पर लेटाकर अस्पताल ले जाने के लिए निकले. कच्चा रास्ता और नदी पार कर बीमार महिला को जैसे-तैस मुख्य सड़क तक लाया गया. इसके बाद यहां से बाइक के जरिए उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हौरी लाया गया. गनीमत रही कि इस दौरान महिला को कुछ नहीं हुआ. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह काफी समय से सड़क और पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं. इसके बाद भी किसी ने उनकी नहीं सुनी. हर दिन जोखिम उठाकर वह अपनी जिंदगी जी रहे हैं.