भोपाल में सादगी से मनाया गया शबे बरात का त्यौहार - शबे बरात का त्यौहार
भोपाल के मुस्लिम समुदाय ने लॉकडाउन के चलते, शबे बरात का त्यौहार सादगी से मनाया. इस दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों में नमाज पढ़ी और इबादत की. शबे बरात के मौके पर मुस्लिम समुदाय ने अपने रिश्तेदारों की कब्रों पर जाकर उनके लिए दुआ की. लेकिन संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कब्रिस्तान में सिर्फ 20 लोगों को जाने की अनुमति दी.