श्योपुर पुलिस कुपोषण के खिलाफ शुरू की मुहिम, ADG ने चार गावों को लिया गोद - malnutrition campaign in seopur
श्योपुर। गुंडे बदमाशों को सबक सिखाने वाली पुलिस, अब श्योपुर जिले के माथे पर लगे कुपोषण के कलंक को मिटाने में जुट गई है. जिसके चलते चंबल जोन के एडीजी डीपी गुप्ता ने कुपोषण उन्मूलन अभियान चलाया है और जिले के चार गांव गोद लेने का प्लान तैयार किया है. जिसकी शुरुआत उपरीखैरी गांव से की गई है.