बेडरूम में घुसा तेंदुआ, तो मचा हड़कंप, जानें फिर आगे क्या हुआ... - सिवनी अपडेट न्यूज
सिवनी। जिले के दक्षिण वन मंडल के ग्राम मोहगांव में 5 माह के तेंदुए का शावक जंगल से भटक कर गांव में आ गया. शावक पूर्व सरपंच के घर के बेडरूम में घुस गया. तेंदुए को देख ग्रामीणों ने उसे कमरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों ने देर रात वन विभाग की टीम को सुचना दी. ग्रामीणों की सुचना पर वन अमला गांव में आया और सरपंच के घर से तेंदुए का रेस्क्यू किया. दक्षिण वनमंडल अधिकारी एसकेएस तिवारी ने बताया कि ग्राम मोहगांव में पूर्व सरपंच मायाराम नागेश्वर के घर में घुसे तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर उसे सही सलामत जंगल में छोड़ दिया.
Last Updated : Jul 30, 2021, 3:38 PM IST