खेल युवा कल्याण विभाग: छात्राओं को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुण - lf defense to the girl students
शहर में खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सीखाए जा रहे हैं. छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका शिविर के माध्यम से 8 मार्च से 22 मार्च तक शिविर का आयोजन किया गया है. शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर में खेल युवा कल्याण विभाग और महिला बाल विकास के समन्वय से संचालित किया जा रहा है जिसमें प्रशिक्षण और छात्राओं को स्वल्पाहार भी प्रदान किया जा रहा है. छात्राएं भी बढ़ चढ़कर इस आयोजन में हिस्सा ले रही हैं. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशिक्षण शाहरुख खान, काजल धंधेरी और सजल सिंह शामिल होंगे.