हाथ में राखी लेकर 'मामा' से नौकरी मांग रही भांजियां: रोते-रोते हो गईं बेहोश, उठक-बैठक लगाकर पूछा-हमारा दोष क्या है - मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग
भोपाल। मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग की 2018 शिक्षक भर्ती के लिए पास होने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से शिक्षिकाओं में काफी रोष व्याप्त है. ऐसे में सभी शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी देने बीजेपी कार्यालय पहुंची. यहां शिक्षिकाओं को बड़ी संख्या में देख पुलिस ने बैरिकेट लगाकर बीजेपी कार्यालय के एक ओर रोक दिया. इस दौरान शिक्षिकाएं धरना देते हुए वहीं सड़क पर बैठ गई. हालात ये हो गए कि शिक्षिकाएं अपनी मांगों को बताते-बताते रोने लगी और कुछ तो बेहोश हो गई. शिक्षिकाओं ने कैमरे के सामने ही उठक बैठक लगाकर सरकार से माफी मांगी, कि आखिर उनका दोष क्या है और क्यों उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं.