भोपाल में लगी मूर्तिकला प्रदर्शनी, मानव रिश्ते रखी गई थीम
राजधानी भोपाल में न तो कला की कोई कमी है और न ही कला प्रेमियों की. शहर में मूर्तिकला की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्देश्य लोगों की जीवनशैली में मूर्तिकला को बढ़ावा देना है. इस प्रदर्शनी की थीम मानव रिश्ते है. प्रदर्शनी में मनुष्य के पर्यावरण के साथ रिश्तों को लेकर मूर्तियां बनाई गई हैं, जो रिश्तों और पर्यावरण को बचाने का संदेश देती है.