भारती प्रतिष्ठान के स्कूल स्वर्णिम निर्माण के शिल्पकार: सांसद सांध्य राय - शिल्पकार
भिण्ड के आलमपुर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक स्कूल में अभिभावक सम्मेलन और कम्प्यूटर लैब उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मौके पर क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने लोगों को संबोधित करते हुए विद्या भारती प्रतिष्ठान के स्कूलों को देश के स्वर्णिम निर्माण का शिल्पकार बताया.