महाराणा प्रताप की खंडित मूर्ति को लेकर सवर्ण क्रांति ने सौंपा ज्ञापन - महाराणा प्रताप चौराहा शिवपुरी
शिवपुरी। खनियाधाना में महाराणा प्रताप चौराहा पर स्थित वीर योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति करीब 6 महीने से खंडित हालत में खड़ी हुई है. जिसकी सूचना कई बार नगर परिषद को और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सामाजिक संगठन द्वारा पहुंचाई गई. लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई और ना ही खंडित मूर्ति को सुधार करवाने की किसी ने कोई कोशिश की. जिसको लेकर आज सवर्ण क्रांति मंच के बैनर तले जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया.