सतना एसपी का फॉलो वाहन कार से टकराया, सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे पुलिसकर्मी - सतना में पुलिसकर्मी सड़क हादसे में घायल
सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जा रहे पुलिस कर्मियों के वाहन और एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. सतना-पन्ना मार्ग पर नागौद थाना क्षेत्र में सतना एसपी के फॉलो वाहन और कार में भिड़ंत हुई. इस हादसे में पुलिस वाहन का चालक महेंद्र,आरक्षक चेतन राठौर, सत्तार खान और दीपक समेत 2 और लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.