मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सर्वपितृ मोक्ष अमावस्याः ओंकारेश्वर में नर्मदा स्नान करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, नदी में लगाई आस्था की डुबकी - ETV bharat News

By

Published : Oct 6, 2021, 8:59 PM IST

खंडवा। सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या (Sarvapitri Moksha Amavasya) पर बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर पितरों को तर्पण (Tarpan to Ancestors by Bathing Narmada) किया. इस अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या (Bhutri Amavasya) भी कहा जाता है. बाहरी बाधा से पीड़ित लोग ओझाओं के साथ मंगलवार शाम को ही तीर्थनगरी के विभिन्न नर्मदा घाटों पहुंच गए थे. रातभर ओझाओं का तंत्र-मंत्र चलता रहा. बुधवार सुबह श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन किए. कई लोगों ने ओंकारेश्वर में कावेरी तट पर स्थित प्राचीन गया शिला पहुंचकर पितरों का तर्पण श्राद्ध किया. इस दौरान प्रशासन ने सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा इंतजाम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details