'पालघर में साधुओं की हत्या घोर निंदनीय, CBI से जांच कराए सरकार' - sarv bhom sanatan dharma mahasabha
सीहोर। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए सार्वभोम सनातन धर्म महासभा के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 यशोदानंदन महाराज पंडित अजय पुरोहित ने कहा कि ये संपूर्ण साधू संत समाज पर सीधा हमला है. केन्द्र सरकार इस निर्मम हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराए.