मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मंत्री के पेट्रोल पंप पर सरपंच का हंगामा, वीडियो वायरल - सरपंच का हंगामा

By

Published : Jan 14, 2021, 1:22 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बैरसिया में मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के पेट्रोल पंप पर बुधवार रात एक सरपंच ने जमकर हंगामा किया, सरपंच का आरोप था कि उसने पेट्रोल डलवाने से पहले ही पैसे दे दिए और उसकी गाड़ी में पेट्रोल नहीं डाला गया, वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारियों का आरोप है कि सरपंच ने पेट्रोल डलवाने के बाद पेट्रोल के पैसे नहीं दिए, हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ, इस पूरे घटनाक्रम में सरपंच ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों और मैनेजर से जमकर गाली गलौच की. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 'पेट्रोल भरवाने के बाद पैसे नहीं दे रहा था सरपंच' पेट्रोल पंप के मैनेजर देवेंद्र ने बताया कि बुधवार रात को डुंगरिया पंचायत के सरपंच हीरालाल जाटव अपने एक साथी के साथ हमारे टैंक पर पेट्रोल भरवाने आए थे, इन्होंने पेट्रोल भरवाया और पैसे देने में आनाकानी करने लगे, काफी मनाने के बाद भी वह नहीं माने और जमकर अभद्रता की, पैसे पहले देने पर भी नहीं भरा पेट्रोल-सरपंच इस मामले में जब डुंगरिया पंचायत के सरपंच हीरालाल जाटव से बात की गई, तो उनका कहना है कि मैंने पेट्रोल भरवाने से पहले ही पैसे दे दिए थे और पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पेट्रोल नहीं डाला, इस पर मैंने कहा था कि अगर पेट्रोल डाला है, तो निकाल कर दिखाओ, आपको बता दें कि भोपाल के बैरसिया में नरसिंहगढ़ रोड पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का पेट्रोल पंप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details