मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बारिश के लिए टोटका करने पहुंची सरपंच, नियमों की अनदेखी को प्रशासन ने किया अनदेखा - Kharif crop

By

Published : Jul 26, 2020, 8:54 AM IST

शाजापुर जिले में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते किसानों की खरीफ की फसल दम तोड़ने लगी है. अच्छी बारिश के लिए किसी गांव में अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है तो कहीं भोलेनाथ को जलमग्न किया गया है. जिले के बेहराबल गांव में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए रूठे इंद्र देवता को मनाने के लिए ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की और गांव की महिला सरपंच हेमलता लेवे ने गांव की सीमा से बाहर जाकर धूर पूजा की और खेत में हल चलाकर अच्छी बारिश की कामना की. बारिश के लिए ग्रामीणों ने जो टोटका किया. उसे देखकर लगा ही नहीं कि क्षेत्र में कहीं लॉकडाउन है. बेहराबल के समीप ही कालापीपल तहसील है, जहां पुलिस थाना है और प्रशासनिक अमला भी मौजूद है, लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने बेहराबल की घटना पर संज्ञान नहीं लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details