नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन - mp news
सीधी। संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. सीधी में भी जिला कलेक्ट्रेट के सामने कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा है. संविदाकर्मियों की मुख्य मांग है कि सभी विभागों ने पदस्थ संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए. साथ ही 10 साल में जिन संविदा कर्मियों को हटाया गया है, उन्हें वापस नौकरी में रखा जाए.