भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच से पहले डरीं सानिया मिर्जा! Social Media से हुईं गायब, युवराज सिंह ने बताया सही फैसला - सानिया मिर्जा
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T-20 World Cup 2021) का रोमांच शुरू हो चुका है. 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (India-Pak World Cup Match) के बीच महामुकाबला होगा, जिसका हर किसी को इंतजार है. लेकिन इस बीच भारतीय स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Indian Tennis Player Sania Mirza) ने सोशल मीडिया (Social Media) से दूरी बना ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) में एक पोस्ट डाला, और एक मैसेज छोड़कर भारत-पकिस्तान के मैच वाले दिन गायब होने की जानकारी दी है. सानिया ने पोस्ट में लिखा, 'भारत और पाकिस्तान मैच के दिन मैं जहरीले माहौल से बचने के लिए सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं. बाय-बाय'. यह कहकर वह विजुअल इफेक्ट से गायब हो जाती हैं. इस पोस्ट पर युवराज सिंह ने भी कमेंट किया. और इसे एक अच्छा आइडिया बताया.