रेत से भरे ट्रक ने मारी खड़े ट्रक को टक्कर - satna news
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. चित्रकूट से की ओर से आ रहे रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खडे़ ट्रक को टक्कर मार दी. दरअसल रेत से भरे ट्रक ड्राइवर ने मार्ग पर पुलिस को देखा जिस वजह से उसने ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने की कोशीश की. गनीमत यह रही कि आस पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई. वहीं दोनों ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए. कोठी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.