धूमधाम से निकाली गई साईं पालकी, रहवासियों ने किया जगह जगह स्वागत - सांची न्यूज
रायसेन के सांची नगर में साईं पालकी का आयोजन किया गया.जिसमें घोड़ी, डीजे और बाजे के साथ सांई पालकी साईं मंदिर से शुरु हुई जो मुख्य मार्गों से होते हुए बाजार परिसर में पहुंची. जगह-जगह साईं पालकी का स्वागत किया गया.समिति के सदस्यों द्वारा नगर में सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की गई.