बैंड बाजे के साथ निकाली गई साईं बाबा की पालकी
होशंगाबाद। इटारसी में खेड़ापति साईं सेवा समिति हर साल की तरह इस साल भी साईं बाबा की पालकी यात्रा शहर के प्रसिद्ध हनुमान धाम मंदिर से निकाली. इस दौरान ढोल, डीजे के साथ युवा और बुजुर्ग इस पालकी यात्रा में शामिल हुए. ये यात्रा शहर के ओवर ब्रिज से होते हुए खेड़ापति मंदिर सीपी पर जाकर समाप्त हुई.