'हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक' के साथ मिशन इंद्रधनुष कि शुरूआत - saghan mission indradhanush 2.0 started in hatpipalya
देवास। जिले के हाटपिपलिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 की शुरूआत की गई. इस आयोजन की शुरूआत 'हम पहुंचे उन तक जो न पहुंचे हम तक' के साथ हुई. इस अभियान के तहत जितनी भी गर्भवती महिलाएं और बच्चे टीकाकरण का नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण किया जाएगा.